स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 18 दिसंबर 2025।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) पोर्टल के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अद्यतन कार्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार ने की।
बैठक में जनपद के समस्त थानों से नामित सीसीटीएनएस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने सीसीटीएनएस पोर्टल पर अपराध पंजीकरण, अभियोगों का समयबद्ध एवं त्रुटिरहित अंकन, अभियुक्त विवरण, गिरफ्तारी, बरामदगी, केस डायरी, चार्जशीट सहित सभी आवश्यक प्रविष्टियों को शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप अद्यतन रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पोर्टल पर डाटा की शुद्धता, पूर्णता एवं समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह विवेचना, अपराध नियंत्रण तथा उच्चाधिकारियों द्वारा की जाने वाली मॉनीटरिंग का प्रमुख आधार है। किसी भी स्तर पर लापरवाही, विलंब अथवा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि को गंभीरता से लिया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि लंबित प्रविष्टियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा भविष्य में प्रत्येक थाना नियमित रूप से पोर्टल की समीक्षा कर सभी सूचनाओं को अद्यतन रखे। साथ ही, सीसीटीएनएस से संबंधित तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु समय से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश भी दिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा जताई कि वे सीसीटीएनएस पोर्टल के महत्व को समझते हुए पूरी निष्ठा, सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, जिससे जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं सुदृढ़ बन सके।

0 Comments