Breaking News

थाना कटरा पुलिस की बड़ी सफलता प्राणघातक हमला करने वाला वांछित अभियुक्त समीर शेख गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 09 दिसंबर 2025। अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना कटरा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए प्राणघातक हमले के वांछित आरोपी समीर शेख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती भंवरे दीक्षा अरुण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर सुश्री ज्योति यादव के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

मामला दिनांक 26 जुलाई 2025 का है, जब वादी अभिषेक उर्फ छोटू ने अपने भाइयों पर हुए प्राणघातक हमले की तहरीर थाना कटरा में दी थी। इस गंभीर प्रकरण में थाना पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 352/2025 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/352/109(1)/351(2)/324(4) BNS में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें समीर शेख वांछित चल रहा था।

आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने समीर शेख को फीलनगर मोड़ के आगे तलैया के पास स्थित प्राइवेट बस अड्डे से लगभग 13:57 बजे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

  • समीर शेख, पुत्र शाहनूर शेख
    निवासी—मोहल्ला आतिशबाजान, थाना कटरा, शाहजहाँपुर
    उम्र—लगभग 20 वर्ष

गिरफ्तारी स्थल एवं समय
फीलनगर मोड़ के आगे, तलैया के पास प्राइवेट बस अड्डा
समय—13:57 बजे, 09 दिसंबर 2025

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक—जुगुल किशोर पाल
  2. उपनिरीक्षक—मनोज कुमार
  3. का0 योगेन्द्र कुमार
  4. का0 आशीष कुमार
  5. का0 प्रवीण कुमार
  6. का0 अजीत कुमार

थाना कटरा पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने में सहायता मिली है।



Post a Comment

0 Comments