स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 16 दिसंबर।
महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज पुलिस लाइन सभागार, शाहजहाँपुर में महिला सुरक्षा केन्द्र के सुदृढ़ीकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर सहित नगर एवं सदर सर्किल के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। इस दौरान महिला सुरक्षा केन्द्रों के प्रभावी संचालन, महिला एवं बालिका संबंधी शिकायतों के त्वरित, संवेदनशील और विधिसम्मत निस्तारण, काउंसलिंग प्रक्रिया को और अधिक मजबूत करने तथा महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में पुलिस की सक्रिय भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने निर्देश दिए कि महिला सुरक्षा केन्द्र पर प्राप्त प्रत्येक शिकायत को गंभीरता, गोपनीयता और संवेदनशीलता के साथ सुना जाए तथा पीड़ित महिलाओं को तत्काल सहायता, परामर्श और आवश्यक विधिक संरक्षण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारीगण ने सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में महिला सुरक्षा केन्द्रों की कार्यप्रणाली पर नियमित निगरानी रखें और महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करें।
बैठक का मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाते हुए महिलाओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और भरोसेमंद वातावरण प्रदान करना रहा।

0 Comments