Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूरिया खाद न मिलने पर किसानों का फूटा गुस्सा, सचिव को बनाया बंधक — पुलिस ने दिलाई मुक्त

 

ब्यूरो रिपोर्ट: सुधीर सिंह कुम्भाणी, सीतापुर

सकरन/सीतापुर।

विकास खंड सकरन की साधन सहकारी समिति बी-पैक्स लिमिटेड सांडा में सोमवार को यूरिया खाद को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने समिति के सचिव आशुतोष पांडेय को समिति परिसर में ही घेरकर बंधक बना लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सचिव को सुरक्षित बाहर निकालकर स्थिति को नियंत्रित किया।

किसानों का आरोप था कि सचिव ने उन्हें सुबह सात बजे से खाद के लिए लाइन में बैठाए रखा और शाम पांच बजे तक इंतजार कराने के बाद कहा कि आज खाद वितरण नहीं होगा, कल आना पड़ेगा। इसके बाद किसानों का गुस्सा भड़क उठा। किसानों ने आरोप लगाया कि सचिव दलालों को बिना लाइन के तुरंत खाद उपलब्ध करा रहे थे जबकि असली किसान घंटों भूखे-प्यासे लाइन में लगे रहे।

घटना की जानकारी मिलते ही सांडा पुलिस चौकी इंचार्ज अरुण कुमार उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर सचिव को मुक्त कराया। पुलिस ने विवाद कर रहे किसानों को शांत कर समिति परिसर खाली कराया।

किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष सुशील राज ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो यूनियन अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के लिए मजबूर होगी।

चौकी इंचार्ज अरुण कुमार उपाध्याय ने बताया कि सचिव को सकुशल घर भेज दिया गया है और किसानों को शांतिपूर्वक समिति से हटा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments