Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोहरे की आड़ में हरे-भरे पेड़ों पर आरा, सकरन क्षेत्र में अवैध कटान का आरोप

 

सुधीर सिंह कुम्भाणी ब्यूरो रिपोर्ट

सकरन (सीतापुर): ब्लॉक सकरन क्षेत्र में कोहरे और रात के अंधेरे का लाभ उठाकर बिना वन विभाग की अनुमति हरे-भरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों पर अवैध रूप से आरे चलाए जा रहे हैं। हाल के दिनों में ग्राम पंचायत अरुवा, बेल्हौरा तथा बिसवां क्षेत्र के शाहपुर गांव में गूलर, जामुन और शीशम जैसे संरक्षित पेड़ों की कटाई की गई।

सूत्रों के अनुसार लकड़कट्टे इन पेड़ों को काटकर जहांगीराबाद, रेउसा, बिसवां, तंबौर और लहरपुर की लकड़ी मंडियों में बेच रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह गतिविधि तीन विधानसभा क्षेत्रों और पांच थाना क्षेत्रों में फैले सकरन ब्लॉक में लंबे समय से जारी है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि कुछ वनकर्मियों द्वारा लकड़ी आढ़तों से प्रति ट्रॉली तय रकम की वसूली की जाती है। एक कर्मचारी पर जहांगीराबाद और बिसवां क्षेत्र में वसूली से जुड़े होने का आरोप लगाया गया है, जिससे विभाग को कथित रूप से अवैध आय पहुंचाई जा रही है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि समय रहते निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो बेल्हौरा और शाहपुर जैसे क्षेत्रों में हरियाली पर संकट और गहराता जाएगा। अब सवाल यह है कि अवैध कटान पर रोक कब लगेगी और लकड़ी मंडियों में हो रही कथित वसूली पर कार्रवाई कब होगी।

Post a Comment

0 Comments