Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने नगर निगम के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर समय-सीमा, गुणवत्ता एवं गति पर दिया विशेष जोर प्लेनेटेरियम, मल्टीलेवल पार्किंग सहित प्रमुख परियोजनाओं को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | 16 दिसंबर 2025

जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कैम्प कार्यालय सभागार में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में प्रगति पर चल रही विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान हथौड़ा स्टेडियम, टाउन हॉल हॉकी क्लब में एस्ट्रोटर्फ, शहीद द्वार स्थित प्लेनेटेरियम, मल्टीलेवल पार्किंग, नगर निगम जोनल ऑफिस, नगर निगम मुख्य कार्यालय, सीनियर केयर सेंटर, नगर निगम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कन्वेंशन सेंटर, अर्बन हाट एवं प्लाजा, मोहल्ला चिनौर स्थित कल्याण मंडप, बरेली मोड़ चौराहा सौंदर्यीकरण, कलेक्ट्रेट परिसर में फसाड लाइटिंग, शहीद उद्यान में म्यूजिक सिस्टम, दुर्गा मंदिर कॉरिडोर, गांधी भवन प्रेक्षागृह का जीर्णोद्धार सहित अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने शहीद द्वार स्थित निर्माणाधीन प्लेनेटेरियम एवं मल्टीलेवल पार्किंग के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को दिए। उन्होंने सीनियर केयर सेंटर का कार्य 31 जनवरी 2026 तक, नगर निगम जोनल ऑफिस का कार्य 15 फरवरी 2026 तक तथा हनुमत धाम फ्रंट रिवर परियोजना का कार्य 31 मार्च 2026 तक पूर्ण कराने के स्पष्ट निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नगर निगम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण हेतु स्थल को शीघ्र खाली कराकर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। निर्माण विभाग के अभियंताओं को केरूगंज से मंघई टोला होते हुए नेशनल हाईवे तक सड़क निर्माण कार्य दो दिवस के भीतर प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़कों की समुचित रंगाई-पुताई कराने पर विशेष जोर दिया गया।

टाउन हॉल हॉकी क्लब में निर्माणाधीन एस्ट्रोटर्फ कार्य स्थल पर मुख्य द्वार पर बड़ा सूचना बोर्ड लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी निर्माण कार्य तय समय-सीमा के भीतर, गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता किए बिना पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं गति दोनों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त श्री एस.के. सिंह सहित संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments