शाहजहाँपुर, 30 दिसम्बर 2025।
आज दिनांक 30.12.2025 को पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम की उपस्थिति में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ विस्तारपूर्वक सुना गया।
पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनते हुए उन्हें निष्पक्ष न्याय का भरोसा दिलाया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों/शिकायतों के शीघ्र, निष्पक्ष एवं विधिसम्मत निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साइबर अपराधों से संबंधित मामलों में पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि शिकायतों की तकनीकी जांच तत्परता से कर पीड़ितों को शीघ्र राहत प्रदान की जाए तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, फरियादियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया की जानकारी देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी कराया गया।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पारदर्शिता, संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें, ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।
0 Comments