ब्यूरो रिपोर्ट: निजामुद्दीन | सीतापुर ✍️
सीतापुर जनपद के थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सौरभ उर्फ नंगा पुत्र स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद, निवासी फत्तेपुर मातिनपुर तथा शिवपूजन पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ, निवासी फदिलापुर मजरा ऐलिया को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने अख्तर और मैसर की निर्मम हत्या की थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को ढोलई खुर्द चौराहे से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांका तथा खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं, जो मामले में अहम साक्ष्य माने जा रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इस सफल खुलासे के बाद क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की जा रही है, वहीं आमजन में कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है।
0 Comments