Breaking News

परिवार परामर्श केंद्र में 15 मामलों की सुनवाई, 02 दंपतियों में हुआ सफल समझौता पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में आयोजित परामर्श केंद्र से दंपतियों की सकुशल विदाई


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 12 जनवरी 2026।
 पुलिस अधीक्षक , जनपद शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में किया गया। इस दौरान पारिवारिक विवादों से संबंधित कुल 15 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिसमें से 02 दंपतियों के बीच आपसी सहमति से समझौता कराकर उन्हें सकुशल विदा किया गया

परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई के दौरान थाना सिंधौली क्षेत्र के एक दंपति का मामला सामने आया, जिनका विवाह लगभग 12 वर्ष पूर्व हुआ था। पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके कारण पत्नी पिछले 9 माह से मायके में रह रही थी। परामर्श के दौरान दोनों पक्षों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा आपसी संवाद के माध्यम से समझाया गया। काउंसलिंग के उपरांत दोनों पक्ष एक साथ रहने के लिए सहमत हो गए और आपसी समझौता कर सकुशल विदा हुए।

इसी क्रम में थाना पुवायां क्षेत्र के एक दंपति का मामला भी परिवार परामर्श केंद्र में रखा गया, जिनका विवाह लगभग 2 वर्ष पूर्व हुआ था। पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी पिछले 3 माह से मायके में रह रही थी। दोनों पक्षों को परामर्श केंद्र में बुलाकर आपसी वार्ता कराई गई, जहां समझाइश के बाद दोनों ने पुनः साथ रहने की सहमति व्यक्त की और आपसी समझौता कर लिया।



परिवार परामर्श केंद्र की इस कार्यवाही से न केवल टूटते परिवारों को जोड़ने में सफलता मिली, बल्कि आपसी संवाद और समझ से पारिवारिक विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का संदेश भी दिया गया।

इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी महिला उप निरीक्षक मधु यादव, महिला आरक्षी बबीता देवी, महिला आरक्षी पिंकी, आरक्षी साकेत सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments