ब्यूरो रिपोर्ट: सोम दत्त ✍️
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अंतर्गत थाना कैसरबाग पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए खोए/गिरे हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लखनऊ, पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी), अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) तथा सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग के निर्देशन में की गई।
थाना कैसरबाग क्षेत्र में जिन मोबाइल फोन की गुमशुदगी की सूचना मोबाइल स्वामियों द्वारा CEIR पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी, उन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 21 मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें से 17 मोबाइल फोन उनके मालिकों को बुलाकर प्रभारी निरीक्षक थाना कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्रा द्वारा सुपुर्द किए गए। शेष 4 मोबाइल फोन मालिकों की अनुपस्थिति के कारण सुरक्षित रखे गए हैं, जिन्हें शीघ्र ही सौंपा जाएगा।
मोबाइल वापस पाकर नागरिकों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट दिखाई दी। कैसरबाग पुलिस के इस प्रयास की आम जनमानस में सराहना की जा रही है, जिससे पुलिस की छवि एक मित्रवत संस्था के रूप में और मजबूत हुई है।
मोबाइल प्राप्त करने वाले प्रमुख नागरिक
राधेश्याम (मोटोरोला G45), सुमन चौधरी (रेडमी 12), अशोक कुमार (रेडमी), फैसल (वीवो T1), सुनील कुमार (वीवो V40e), रीता देवी (वीवो Y20), असीफ अली (वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट), राधिका (रेडमी 9A), रामकिशोर यादव (रियलमी RMX 3461), काशिफ (सैमसंग गैलेक्सी A33), इमरान (रेडमी 13C), दीपु शर्मा (एप्पल आईफोन 15), अब्दुल हक (इनफिनिक्स नोट 50X), ललित शुक्ला (मोटोरोला XT 2343-5), जगदीश कुमार चौहान (ओप्पो A54), मुकीम (रियलमी 11 प्रो) और सुधा शर्मा (रेडमी M200) शामिल हैं।
पुलिस टीम की भूमिका
इस सफलता में उपनिरीक्षक राहुल कुमार नैन, कांस्टेबल रविन कुमार और महिला कांस्टेबल आशनी देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कैसरबाग पुलिस का यह प्रयास आम जनता में विश्वास बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।
0 Comments