Breaking News

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 का जनपद शाहजहांपुर में भव्य शुभारंभ अटल ऑडिटोरियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 01 जनवरी 2026।
माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक प्रदेश भर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 मनाए जाने के क्रम में आज जनपद शाहजहांपुर में अटल ऑडिटोरियम, शाहजहांपुर में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार, एसपी सिटी श्री देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी (यातायात) श्री संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रवेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हरिवंश कुमार तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव श्री संजीव कनौजिया उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) श्री सर्वेश कुमार सिंह, मोटरयान निरीक्षक श्री विकास यादव, यातायात उप निरीक्षक श्री विनय कुमार पाण्डेय, जनपद के मीडिया बंधु सहित लगभग 450 प्रतिभागी उपस्थित रहे, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित थीं।

कार्यक्रम के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री सर्वेश कुमार सिंह द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। साथ ही जनवरी 2026 में विभिन्न स्टेकहोल्डर विभागों—पुलिस विभाग, एनएचएआई, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं लोक निर्माण विभाग—द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।


एसपी सिटी श्री देवेन्द्र कुमार ने उपस्थित जनसमूह को यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि किसी भी परिस्थिति में नियमों का उल्लंघन न किया जाए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने सड़क दुर्घटना के उपरांत इमरजेंसी केयर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए गोल्डन ऑवर में घायलों को नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाने की अपील की। उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं से संबंधित मोबाइल नंबरों की भी जानकारी दी।

जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जीवन रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन, पोस्टर एवं पेंटिंग्स बनाने के लिए प्रेरित किया तथा निर्देशित किया कि उत्कृष्ट प्रविष्टियों को सड़क सुरक्षा माह के समापन पर पुरस्कृत किया जाएगा।

मोटरयान निरीक्षक श्री विकास यादव ने कहा कि वाहन संचालन के दौरान यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात जनपद की समस्त तहसीलों में सड़क सुरक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु परिवहन विभाग के कुल 05 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. इन्दु अजनबी द्वारा किया गया।


Post a Comment

0 Comments