नई दिल्ली/शाहजहाँपुर।
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के अंतर्गत नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में आयोजित रात्रि भोज कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ उत्तर प्रदेश राज्य के दल में शामिल होकर जनपद शाहजहाँपुर के माय भारत (मेरा युवा भारत) के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सहभागिता की।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, गिरिधर अरमने, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह सहित रक्षा मंत्रालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही मेरा युवा भारत के उच्च अधिकारीगण एवं उत्तर प्रदेश से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में प्रतिभाग करने आए ऊर्जावान युवा भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
रात्रि भोज के दौरान युवाओं ने कार्यक्रम से जुड़े अपने अनुभव एवं सुझाव रक्षा मंत्री के समक्ष साझा किए। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की सकारात्मक सोच, कर्मठता, सत्यनिष्ठा और निरंतर प्रयास ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। उन्होंने युवाओं को लक्ष्य के प्रति सतत प्रयत्नशील रहने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने तथा पूरी ऊर्जा, समर्पण और लगन के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में रक्षा मंत्रालय की ओर से सभी प्रतिभागी युवाओं को विशेष उपहार भी प्रदान किए गए। यह आयोजन युवाओं के आत्मविश्वास, नेतृत्व कौशल और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को और अधिक सशक्त करने वाला रहा।
0 Comments