Breaking News

सड़क सुरक्षा माह के तहत ‘नो हेलमेट–नो फ्यूल’ अभियान सख्ती से लागू 26 दोपहिया वाहन चालकों के चालान, नियमों के पालन की अपील


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | दिनांक: 09 जनवरी 2026
शासन द्वारा 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में आज जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त सहयोग से जनपद शाहजहाँपुर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट–नो फ्यूल” अभियान के अंतर्गत सघन जांच अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की जांच की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 26 दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए।

यातायात नियमों के पालन पर विशेष जोर

उपस्थित अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा गया कि हेलमेट का प्रयोग न केवल कानूनी बाध्यता है, बल्कि यह जीवन रक्षक भी है। अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं।


सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में पहल

अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जनपद में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

अभियान में उपस्थित अधिकारीगण

  • नगर मजिस्ट्रेट — श्री प्रवेन्द्र कुमार
  • क्षेत्राधिकारी (यातायात) — श्री संजय कुमार सिंह
  • सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) — श्री सर्वेश कुमार सिंह
  • सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) — श्री हरिओम
  • जिला पूर्ति अधिकारी — श्री चमन शर्मा
  • क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी — श्रीमती रूचि मिश्रा
  • यात्री/माल कर अधिकारी — श्री आर.पी. गौतम
  • यातायात उप निरीक्षक — श्री विनय कुमार पाण्डेय
  • संबंधित विभागों का अन्य स्टाफ


Post a Comment

0 Comments