शाहजहाँपुर | 02 जनवरी, 2026
बरेली स्थित जोन कार्यालय में आज एक भव्य एवं गरिमामय पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी को सेलेक्शन ग्रेड प्राप्त होने पर औपचारिक रूप से पदोन्नति प्रदान की गई।
समारोह की अध्यक्षता श्री रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री अजय कुमार साहनी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पिपिंग सेरेमनी के दौरान श्री राजेश द्विवेदी के कंधों पर रैंक प्रतीक चिन्ह (स्टार) एवं कॉलर बैंड लगाकर उन्हें सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ने श्री द्विवेदी को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि श्री राजेश द्विवेदी ने अपने सेवाकाल में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा, प्रशासनिक दक्षता एवं अनुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। उनके नेतृत्व में जनपद शाहजहाँपुर में पुलिसिंग के स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र ने भी पदोन्नति पर शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि श्री द्विवेदी भविष्य में भी पूरी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता एवं पेशेवर दक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पुलिस विभाग की गरिमा को और ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।
समारोह में जोन कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, शाखा प्रभारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने श्री राजेश द्विवेदी को सेलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नति मिलने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दीं।
यह पदोन्नति जनपद शाहजहाँपुर पुलिस परिवार के लिए गर्व का विषय है, जिससे पुलिस बल में उत्साह, प्रेरणा एवं कार्य के प्रति समर्पण की भावना और अधिक प्रबल हुई है।
0 Comments