Breaking News

पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को थाना जैतीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
जनपद में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जैतीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पॉक्सो एक्ट से संबंधित एक गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन में थाना जैतीपुर पुलिस टीम लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इसी क्रम में दिनांक 11 जनवरी 2026 को थाना जैतीपुर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 25 दिसंबर 2025 को वादिनी द्वारा थाना जैतीपुर में लिखित तहरीर दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि अभियुक्त अमित पुत्र रामौतार, निवासी ग्राम पलिया पट्टी, थाना जैतीपुर, जनपद शाहजहाँपुर ने उसकी नाबालिग पुत्री (उम्र लगभग 15 वर्ष) को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना जैतीपुर पर मु0अ0सं0 262/2025 धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

विवेचना के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियोग में धारा 87/65(1) बीएनएस एवं धारा 3/4(2) पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई। अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहा था और पुलिस एवं न्यायालय से बचने का प्रयास कर रहा था।

गिरफ्तारी की कार्यवाही
दिनांक 11.01.2026 को थाना जैतीपुर पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अभियुक्त पडैनिया पुलिया के पास सवारी का इंतजार कर रहा है और शीघ्र ही कहीं भागने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और बताए गए स्थान से अभियुक्त को सुबह लगभग 09.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम अमित पुत्र रामौतार, उम्र करीब 21 वर्ष, निवासी ग्राम पलिया पट्टी, थाना जैतीपुर बताया। अभियुक्त को उसके विरुद्ध दर्ज अभियोग एवं धाराओं से अवगत कराते हुए विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए हिरासत में लिया गया।

आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक अलीशेर खाँ, थाना जैतीपुर
  • कांस्टेबल हरपाल सिंह (973), थाना जैतीपुर

थाना जैतीपुर पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा बाल अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को और अधिक मजबूती मिली है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के विरुद्ध अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments