Breaking News

दृष्टिबाधित संस्थाओं ने गरिमामय ढंग से मनाई लुई ब्रेल जयंती

 

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ ✍️

लखनऊ।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ द विजुअली हैंडिकैप्ड, लखनऊ तथा नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, यूपी स्टेट ब्रांच बुद्धेश्वर, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में लुई ब्रेल जयंती समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के महासचिव एस.के. सिंह एवं पद्मा सिंह द्वारा रॉबर्ट लुई ब्रेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

समारोह में उपनिदेशक, कृषि विभाग, लखनऊ बृजेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दृष्टिबाधितजनों को कंबल वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में उन्होंने लुई ब्रेल के जीवन और ब्रेल लिपि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रेल लिपि ने दृष्टिबाधित व्यक्तियों को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ जीवन जीने का सशक्त माध्यम प्रदान किया है।

कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में दृष्टिबाधित लाभार्थी मौजूद रहे। वक्ताओं ने लुई ब्रेल के अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए समाज में समावेशिता, समान अवसर और सहयोग की भावना को मजबूत करने पर जोर दिया।

समारोह का उद्देश्य दृष्टिबाधित व्यक्तियों को सम्मान, सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करना रहा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Post a Comment

0 Comments