Breaking News

तिलहर में दो नाबालिग छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता, परिजनों में मचा हड़कंप


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।

तिलहर थाना क्षेत्र से दो नाबालिग छात्राओं के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला निजामगंज निवासी संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय केशरी प्रसाद ने थाना तिलहर में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 29 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 9:30 बजे उनकी 14 वर्षीय पुत्री मधु एवं 16 वर्षीय भतीजी प्रियंशी पुत्री कृष्ण कुमार राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं।

परिजनों द्वारा दोनों किशोरियों की काफी तलाश की गई, रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। छात्राओं के अचानक लापता होने से परिवार में चिंता और भय का माहौल है।


पीड़ित संतोष कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना दर्ज कर ली है। पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही संभावित स्थानों पर पुलिस टीमों को भेजकर छात्राओं की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द दोनों नाबालिग छात्राओं को सकुशल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, परिजनों ने पुलिस प्रशासन से त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments