Breaking News

थाना तिलहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 22 जनवरी 2026।

जनपद में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना तिलहर पर पंजीकृत अभियोग से संबंधित 06 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, थाना तिलहर में पंजीकृत मु0अ0सं0 30/26 (धारा 191(2), 191(3), 324(4), 115(2), 352, 351(3), 132, 121(1), 118(1), 333, 109(1) बीएनएस) से संबंधित नामित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को लगभग 14:35 बजे, ग्राम धनेला स्थित पेट्रोल पंप के पास से सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में
रूदान पुत्र आबिद (उम्र करीब 20 वर्ष),
फिरोज खां पुत्र अच्छन खां (उम्र करीब 38 वर्ष),
आबिद पुत्र जामिन खां (उम्र करीब 55 वर्ष),
राशिद पुत्र माजिद अली (उम्र करीब 32 वर्ष),
साकिर अली (उम्र करीब 48 वर्ष) एवं
नासिर अली पुत्र जाहिद अली (उम्र करीब 44 वर्ष),
सभी निवासी ग्राम धनेला, थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध सुनील कुमार यादव, उप निरीक्षक मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार, कांस्टेबल दीपक राघव एवं कांस्टेबल बिजेंद्र कुमार शामिल रहे।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments