लखनऊ। नाका थाना क्षेत्र में अपराधियों, स्नेचरों और चोरों के लिए अब अपराध करना आसान नहीं रहेगा। इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा द्वारा नाका थाने की कमान संभालते ही पुलिस की सक्रियता और सख्ती का असर साफ दिखाई देने लगा है।
इसी क्रम में नाका थाना क्षेत्र में चोरी कर फरार हो रही एक महिला चोर को पुलिस टीम ने मौके पर ही दबोच लिया। इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चारबाग विश्वजीत सिंह और कांस्टेबल किरण गौतम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखाया।
पुलिस के अनुसार, महिला अभियुक्ता सोने की चेन चोरी कर भागने की कोशिश कर रही थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और उसके कब्जे से चोरी की गई सोने की चेन बरामद कर ली।
नाका कोतवाल के कार्यभार संभालते ही क्षेत्र में अपराधियों में खलबली मच गई है। पुलिस की पैनी निगरानी और लगातार कार्रवाई से साफ संकेत मिल रहे हैं कि नाका थाना क्षेत्र में अपराध करने वालों को या तो इलाका छोड़ना होगा या फिर जेल जाना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि इसी तरह सख्त कदम उठाए जाने से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
0 Comments