ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश ✍️
लखनऊ।
थाना बंथरा क्षेत्र अंतर्गत अमावां जंगल में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 16 जनवरी 2025 को लगभग दोपहर 12 बजे थाना बंथरा को सूचना प्राप्त हुई कि अमावां जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर तथा थाना प्रभारी बंथरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के स्पष्ट चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, हालांकि पीठ पर रगड़ के निशान देखे गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच के लिए फील्ड यूनिट को बुलाया गया, जहां आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई।
मृतक की पहचान राजेंद्र रावत पुत्र सुमित रावत, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम सहिजनपुर, थाना बंथरा के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र बीती रात खेत में पानी लगाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे थे। इस संबंध में परिजनों द्वारा थाना बंथरा में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मौके पर कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
0 Comments