Breaking News

हत्या कांड में फरार नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, थाना कांट पुलिस की बड़ी सफलता


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

थाना कांट पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज वारदात में वांछित चल रहे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के सतत मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में की गई।

प्रभारी निरीक्षक थाना कांट के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 449/25 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस से संबंधित हत्या के मामले में अभियुक्त जाबिर अली उर्फ जाबीर पुत्र स्व0 सफीक निवासी ग्राम सफ्त्यारा, थाना कांट को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को आज दिनांक 03 जनवरी 2026 को समय करीब 10:05 बजे नहर कोठी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण
उक्त प्रकरण में वादिनी श्रीमती जोगवती पत्नी भैरव, निवासी ग्राम सप्तयारा थाना कांट द्वारा दिनांक 21.10.2025 को लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि उनके पुत्र ओमकार की अभियुक्तगण रिजवान, जाबिर, कदीर अली एवं समीर द्वारा लाठी-डंडों से घेरकर हत्या कर दी गई। विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतक ओमकार द्वारा लगभग पाँच वर्ष पूर्व अभियुक्त जाबिर की पुत्री को भगा ले जाने की घटना हुई थी, जिस संबंध में पूर्व में अपहरण का मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था। इसी पुरानी रंजिश के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने के साक्ष्य मिले।

घटना के बाद से सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे। थाना कांट पुलिस द्वारा लगातार दबिश और प्रयास किए जा रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप आज अभियुक्त जाबिर की गिरफ्तारी संभव हो सकी।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार मौर्य, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुन्दरलाल वर्मा सहित कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, अंकित कुमार, अमित कुमार एवं सुभाष चन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। थाना कांट पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति आमजन में विश्वास और मजबूत हुआ है।

Post a Comment

0 Comments