Breaking News

शाहजहाँपुर में क्षेत्राधिकारी नगर ने किया पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ निरीक्षण, आमजन से संवाद कर बढ़ाया भरोसा


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर  द्वारा बुधवार को थाना कोतवाली, थाना सदर बाजार एवं महिला थाना पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में संयुक्त रूप से पैदल गश्त की गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया।

गश्त के दौरान बाजार क्षेत्र, मुख्य मार्गों, भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया गया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिस बल को सतर्कता बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की प्रभावी चेकिंग करने, तथा अपराध नियंत्रण के लिए सक्रिय पुलिसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

क्षेत्राधिकारी नगर  ने पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देशित किया कि वे जन-सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र में नियमित गश्त बनाए रखें और हर परिस्थिति में तत्परता से कार्य करें।

गश्त के दौरान नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें शांति एवं सौहार्द बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से ही कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है।



Post a Comment

0 Comments