शाहजहाँपुर।
जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदया द्वारा थाना तिलहर पुलिस बल के साथ कस्बा तिलहर क्षेत्र में संयुक्त पैदल गश्त की गई। इस दौरान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया।
पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पुलिस कर्मियों को सतर्कता बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की प्रभावी चेकिंग करने तथा अपराध नियंत्रण एवं जनसुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमित गश्त एवं रात्रिकालीन भ्रमण को और अधिक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा की भावना को मजबूत किया तथा लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। आमजन से यह भी अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
क्षेत्राधिकारी तिलहर ने थाना तिलहर पुलिस को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी, संवेदनशील क्षेत्रों में सतत पेट्रोलिंग तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और आमजन के सहयोग से ही सुरक्षित एवं शांत वातावरण कायम रखा जा सकता है।
लखनऊ
0 Comments