दिनांक – 10 जनवरी 2026
शाहजहाँपुर।
जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से आज दिनांक 10.01.2026 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा थाना सदर बाजार, थाना कोतवाली एवं महिला थाना की पुलिस टीम के साथ थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर पुलिसिंग की स्थिति का मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क रहकर प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों पर विशेष निगरानी रखने तथा शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन से संवाद स्थापित कर उनसे शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। नागरिकों को किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु भी प्रेरित किया गया।
इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में नियमित पैदल गश्त, सतत निगरानी एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए, जिससे आम नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।
इस पैदल गश्त से जहां आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा, वहीं असामाजिक तत्वों को पुलिस की सक्रियता का स्पष्ट संदेश भी मिला।
लखनऊ
0 Comments