Breaking News

मिशन शक्ति केन्द्रों को और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपद शाहजहाँपुर
दिनांक – 10 जनवरी 2026

शाहजहाँपुर।
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं त्वरित सहायता को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 10.01.2026 को  पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार तथा  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के निर्देशन में रिज़र्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर के सभागार में मिशन शक्ति केन्द्रों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन  क्षेत्राधिकारी कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा किया गया, जिसमें जनपद के समस्त थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य मिशन शक्ति केन्द्रों की कार्यप्रणाली को अधिक संवेदनशील, दक्ष एवं जनोन्मुखी बनाना रहा।

प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदु

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई—

  1. मिशन शक्ति केन्द्र की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का चरणबद्ध एवं व्यावहारिक परिचय दिया गया, जिससे केन्द्रों की कार्यवाही एकरूप एवं प्रभावी हो सके।
  2. I-GOT पोर्टल पर उपलब्ध 21 प्रशिक्षण वीडियो उपस्थित पुलिसकर्मियों को दिखाए गए तथा उनके प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
  3. मिशन शक्ति केन्द्रों पर पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को उपलब्ध सुविधाओं, त्वरित सहायता, शिकायत प्राप्ति, संवेदनशील व्यवहार एवं समयबद्ध निस्तारण प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
  4. कार्यप्रणाली को और अधिक मानवीय, प्रभावी एवं उत्तरदायी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उद्देश्य

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद में संचालित सभी मिशन शक्ति केन्द्रों को अधिक सक्रिय, सक्षम एवं जनसहायक बनाना है, ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं को किसी भी आपात अथवा कठिन परिस्थिति में त्वरित, सुरक्षित एवं भरोसेमंद सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

पुलिस प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि मिशन शक्ति केवल एक योजना नहीं, बल्कि महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षित, सम्मानजनक एवं निर्भीक जीवन की दिशा में एक सशक्त माध्यम है, जिसे निरंतर प्रशिक्षण एवं संवेदनशील पुलिसिंग के माध्यम से और अधिक मजबूत किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments