Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हीट वेव से बचाव हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। जनपद में हीट वेव के प्रभावों को न्यून करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों व तहसीलों के साथ विभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में हीट वेव प्रबंधन को लेकर विभागवार जिम्मेदारियों को स्पष्ट करते हुए उत्तरदायित्व निर्धारित किए गए

हीट वेव से बचाव के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि हीट वेव से बचाव हेतु पम्पलेट, पोस्टर व अन्य प्रचार सामग्री का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष व्यवस्थाएं की जाएं, जैसे:
नि:शुल्क प्याऊ की स्थापना
प्रमुख स्थलों पर वाटर कूलर व पंखों की व्यवस्था
छांव व शेड की सुविधा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओआरएस पैकेट का वितरण
हीट वेव संबंधित बीमारियों की पहचान व त्वरित उपचार हेतु चिकित्सकों का प्रशिक्षण

सार्वजनिक स्थलों पर विशेष प्रबंध

नगर निगम, परिवहन विभाग व अन्य विभागों को निर्देशित किया गया कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल, स्कूल व सार्वजनिक स्थलों पर विशेष प्रबंध किए जाएं, जैसे:
✔️ छांव की व्यवस्था हेतु शेड लगाना
✔️ कम से कम 5 स्थानों पर कूलर व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना
✔️ स्कूलों में हीट वेव से बचाव पर जागरूकता अभियान
✔️ स्कूलों में वाटर बेल लागू कर प्रत्येक 2 घंटे में पानी पीने के लिए प्रेरित करना
✔️ हीट वेव चेतावनी के अनुसार स्कूल समय में परिवर्तन

ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति और सुरक्षा के निर्देश

विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि गर्मियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जबकि जल निगम व पंचायतीराज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

श्रम विभाग व औद्योगिक इकाइयों को निर्देश दिए गए कि फैक्ट्रियों व कार्यस्थलों पर छांव व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा पीक आवर्स में कर्मचारियों की ड्यूटी शेड्यूल में बदलाव किया जाए

पशु एवं अग्नि सुरक्षा के भी निर्देश

पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया कि गौशालाओं में पेयजल व पानी के छिड़काव की समुचित व्यवस्था की जाए।
अग्निशमन विभाग को अपने संयंत्रों को सुदृढ़ करने व ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 5 अप्रैल 2025 से इन सभी कार्यक्रमों को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रम आयुक्त, परिवहन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments