Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भैंसी नदी किनारे वृक्षारोपण और तालाब खुदाई के कार्य में तेजी लाएं: जिलाधिकारी, 10 जुलाई तक तालाब खुदाई कार्य पूर्ण करने व पिकनिक स्पॉट विकसित करने के निर्देश

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 01 जुलाई 2025। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कैंप कार्यालय पर भैंसी नदी के दोनों तटों पर वृक्षारोपण एवं तालाब खुदाई के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देशित किया कि वे वृक्षारोपण के लिए हरिशंकरी, फलदार व फूलदार पौधों की प्लानिंग जल्द तैयार करें और समयबद्ध ढंग से कार्य प्रारंभ करें। साथ ही भैंसी नदी के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण की जिम्मेदारी डीएफओ को सौंपी गई।

प्रमुख निर्देश इस प्रकार रहे:
• वृक्षारोपण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तारबाड़ आदि की जिम्मेदारी डीसी मनरेगा को सौंपी गई।
• नदी के आसपास जल संचय हेतु तालाबों की खुदाई का कार्य 10 जुलाई तक हर हाल में पूर्ण कराया जाए, इसके लिए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
• भैंसी नदी के कुछ उपयुक्त स्थलों पर पिकनिक स्पॉट भी विकसित किए जाएं, ताकि पर्यावरणीय संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिले।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यह कार्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनहित व पर्यावरण संतुलन से जुड़ा अभियान है। वन विभाग, मनरेगा, ग्राम्य विकास तथा अन्य संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करना होगा।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, डीएफओ, डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारीगण सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि भैंसी नदी परियोजना न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, बल्कि स्थानीय जल स्रोतों के पुनर्जीवन और पर्यटन को बढ़ावा देने का भी एक सशक्त माध्यम बनेगी।

Post a Comment

0 Comments