ब्यूरो रिपोर्ट: तशरीफ़ अली, मेरठ
किठौर, मेरठ। माछरा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खंद्रावली में शनिवार, 29 मार्च 2025 को वरिष्ठ अध्यापक संजीवेश्वर प्रकाश त्यागी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में 25 वर्षों की गौरवशाली एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के उपरांत 31 मार्च 2025 को सेवा निवृत्त होने जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य निर्माण एवं श्रम विकास मंत्री चौधरी यशवीर सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा चौधरी थीं। उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को शिक्षा विभाग में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके स्वस्थ एवं समृद्ध भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी ने की, जबकि संचालन बी.एस. यादव, प्रधानाचार्य डी.एन. महाविद्यालय मेरठ ने किया।
इस मौके पर कई गणमान्य अतिथि एवं शिक्षक समुदाय उपस्थित रहा, जिनमें प्रमुख रूप से:
- आनंद प्रकाश शर्मा (पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी)
- नवनीत पाठक, सुशील कुमार शर्मा (उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ माछरा की अध्यक्ष अर्पणा कौशिक)
- जितेंद्र कुमार (प्राथमिक शिक्षक संघ माछरा ब्लॉक मंत्री प्रेमचंद)
- ब्लॉक अध्यक्ष दीपक तोमर एवं कार्यकारिणी सदस्य
- निर्मल शर्मा, कर्णप्रिय डॉ. सविता शर्मा (जिला मंत्री)
- नसीम कौशर, मो. इक़बाल, अमित कुमार, छत्रपाल सिंह, चारू शर्मा, अमरीश शर्मा
- बीआरसी माछरा से बबीता तोमर, अक्षय शर्मा, पंकज कुमार, वीर बहादुर सिंह
- ग्राम प्रधान रियाजुल हसन एवं पूर्व प्रधान मो. आरिफ़
इस विदाई समारोह में ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और सभी ने संजीवेश्वर त्यागी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments