Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भ्रष्ट बैंक प्रबंधक के खिलाफ भाकियू का मोर्चा, 10 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी तेज


रिपोर्ट:अंकुल गुप्ता सीतापुर 

सकरन (सीतापुर), 5 अप्रैल 2025।
आर्यावर्त बैंक शाखा सांडा के प्रबंधक की कथित भ्रष्ट कार्यशैली, किसानों के शोषण और दलालों की सक्रियता से आक्रोशित होकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) जनमंच ने 10 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है। संगठन की महिला पदाधिकारियों से अभद्रता के मामले ने आंदोलन की चिंगारी को और तेज कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जब बैंक परिसर में दलालों की बढ़ती दखलंदाजी और किसानों के शोषण की शिकायत भाकियू पदाधिकारियों से की तो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेशू भार्गवमीरा देवी ने बैंक शाखा पहुंचकर जानकारी लेनी चाही। इस दौरान बैंक प्रबंधक द्वारा कथित तौर पर महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया गया, जिससे संगठन में भारी रोष व्याप्त है।

विरोध स्वरूप संगठन ने बैंक द्वार पर जमीन पर ज्ञापन चिपका कर चेतावनी दी कि यदि शाखा प्रबंधक 10 अप्रैल तक लिखित माफी नहीं मांगते और भ्रष्टाचार पर विराम लगाते हुए दलालों पर कार्रवाई नहीं करते, तो उनके खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा, जो तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों, गरीब ग्राहकों और महिलाओं का शोषण बंद नहीं हो जाता।

रेशू भार्गव ने कहा कि जब एक ओर भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर एक बैंक प्रबंधक खुलेआम महिला पदाधिकारियों का अपमान कर रहा है, जो निंदनीय है।

भाकियू जनमंच ने क्षेत्रीय जनता से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में समर्थन देने और शाखा प्रबंधक को दंडित कराने की अपील की है।




Post a Comment

0 Comments