योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के शुभ अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया। उन्हें रेडक्रॉस का प्रतीक चिह्न स्वरूप मेडल पहनाकर, पुष्प भेंट कर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर, साल उड़ाकर एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ज़रूरतमंद लोगों को त्रिपाल का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी शाहजहांपुर के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने बताया कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम “स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य” है, जो माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित है। इस थीम का उद्देश्य गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाना है, जिससे शाहजहांपुर जनपद की जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।
डॉ. जौहरी ने यह भी बताया कि यह सम्मान स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से डॉ. मिश्रा को दिया गया, जो जनपद के सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारे जिलाधिकारी एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अत्यंत गंभीर एवं चिंतनशील हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती पारुल गुप्ता, साजिद हुसैन खान, रमीज हुसैन खान, डॉ. जिया खान, डॉ. शाहिद अख्तर, डॉ. शमीम, डॉ. उस्मान, डॉ. सलीम, डॉ. नवीन, अनुभव भटनागर, सुधार मिश्रा, अग्रज जौहरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया।
0 Comments