Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गंगा एक्सप्रेसवे पर फ्लाइट शो की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की उच्च स्तरीय बैठक

योगेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। आगामी 2 मई 2025 को गंगा एक्सप्रेसवे पर प्रस्तावित फ्लाइट शो को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, तथा वायुसेना अधिकारी मुदित माथुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने फ्लाइट शो की तैयारी संबंधी प्रमुख बिंदुओं जैसे बेरीकेटिंग, फेंसिंग, लाइटिंग एवं सीसीटीवी कैमरे आदि व्यवस्थाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों को 28 अप्रैल तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर देते हुए जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि हवाई पट्टी के दो से तीन किलोमीटर के दायरे में सफाई अभियान चलाकर क्षेत्र को पूरी तरह साफ-सुथरा बनाया जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि फ्लाइट शो के दौरान 'नो फ्लाई ज़ोन' घोषित किया जाएगा, जिसकी सूचना आसपास के गांवों के लोगों को पहले से दी जाएगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में कोई बाधा न उत्पन्न हो।

गंगा एक्सप्रेसवे पर तैयार हवाई पट्टी शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद क्षेत्र में स्थित है। 594 किमी लंबे मेरठ से प्रयागराज तक के गंगा एक्सप्रेसवे में से 41 किमी भाग शाहजहांपुर जिले से होकर गुजरता है। इसमें पीरू चड़ोकर, दियूरा, खूंटा नगला और नगला तालुके खंडहर क्षेत्रों के बीच 5 किमी लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है, जिसमें से साढ़े तीन किमी हिस्सा रनवे के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

इस हवाई पट्टी पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ का ट्रायल दो मई को निर्धारित है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।

Post a Comment

0 Comments