योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 03 अप्रैल 2025 – आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त किया।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मुख्य मार्गों और बाजारों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नागरिकों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने और त्योहारों को शांति से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
एसपी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर कोई असामाजिक तत्व शांति भंग करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, आमजन को कानून का पालन करने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों से त्योहारों के दौरान सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
0 Comments