Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शैक्षिक संगोष्ठी की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 24 अप्रैल 2025। परिषदीय विद्यालयों में आगामी 25 अप्रैल को प्रस्तावित शैक्षिक संगोष्ठी को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि निपुण एसेसमेंट परीक्षा 2024 में जिले का स्थान 42वां रहा है, जिसे सुधारते हुए आगामी निपुण एसेसमेंट टेस्ट 2025 में प्रदेश के शीर्ष 10 जनपदों में स्थान प्राप्त करना प्रशासन का लक्ष्य है। इसके लिए प्रत्येक कक्षा की शैक्षिक जिम्मेदारी एक शिक्षक, शिक्षामित्र या अनुदेशक को सौंपी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि शैक्षिक संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य है कि हर कक्षा अध्यापक अपनी कार्य योजना और रणनीति प्रस्तुत करें कि वह अपने छात्रों को उच्च ग्रेड तक कैसे पहुंचाएंगे

जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को 'माइक्रो ऑब्जर्वर' की भांति कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि वे संगोष्ठी का सतत निरीक्षण करें और दिए गए फॉर्मेट पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर शिक्षकों को सकारात्मक पुनर्बलन प्रदान किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पर्यवेक्षणीय अधिकारी आगे चलकर प्रत्येक माह की बैठक में सहभागिता करते हुए, अपने न्याय पंचायत के शिक्षकों के साथ हैंडहोल्डिंग करते रहेंगे और संकुल के विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु शिक्षकों के क्षमता संवर्धन में सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर राज्य संदर्भ समूह के सदस्य डॉ. अरुण कुमार गुप्ता ने शिक्षक संकुल की अवधारणा, गठन के उद्देश्य, स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम पर पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया। वहीं अश्वनी कुमार अवस्थी ने सुनहरी बाल वाटिका एवं अनुश्रवण प्रपत्र पर पर्यवेक्षण अधिकारियों का उन्मुखीकरण किया।

बैठक में सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, राज्य संदर्भ समूह के सदस्य एवं नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments