योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 24 अप्रैल 2025। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर गहन मंथन हुआ।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के तहत रोड जंक्शन, चौड़ीकरण तथा साइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर की स्थापना से जुड़े प्रस्ताव शीघ्र तैयार कराए जाएं। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो वहां चिन्हित स्थानों पर फौरन कार्रवाई होनी चाहिए।
डीएम ने पुलिस विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी पेट्रोल पंपों पर भी हेलमेट रहित चालकों को ईंधन न देने की व्यवस्था लागू की जाए तथा ITMS (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिए पेट्रोल पंपों से CCTV जोड़कर चालान की कार्रवाई को तेज किया जाए।
उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों पर भी CCTV कैमरे लगाए जाएं और उन्हें ITMS सेंटर से जोड़ा जाए, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने मुख्य चौराहों और मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश भी संबंधित विभाग को दिया।
बैठक में क्षेत्राधिकारी (यातायात) द्वारा चिन्हित बंडा चौराहा, नगरिया मोड़ तथा अठसलिया मोड़ जैसे दुर्घटना संभावित स्थलों पर तत्काल आवश्यक सुधार कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि ई-रिक्शा चलाने वाले नाबालिगों की विशेष चेकिंग कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही ट्रिपल सवारी, ओवरलोडिंग, बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट जैसे नियमों के उल्लंघन पर कड़ी सजा सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा कि सड़कों पर कोई भी वाहन खड़ा न होने पाए, यह जिम्मेदारी भी संबंधित विभागों को निभानी होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments