योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वांछित अपराधी शिशुपाल उर्फ नन्दी पुत्र ओमकार को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी 23 अप्रैल की रात करीब 11:45 बजे उस समय हुई जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम शिवदासपुर जाने वाले पक्के रास्ते के मोड़ के पास से अभियुक्त को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना तिलहर में मु0अ0सं0 187/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती भांवरे दीक्षा अरुण के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी तिलहर श्री ज्योति यादव के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
- नाम: शिशुपाल उर्फ नन्दी
- पिता: ओमकार
- निवासी: ग्राम शिवदासपुर, थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर
- उम्र: करीब 32 वर्ष
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
- मु0अ0सं0 187/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना तिलहर
- मु0अ0सं0 86/25 धारा 74 बी.एन.एस. व 7/8 पोक्सो अधिनियम, थाना तिलहर
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम –
- उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार
- कांस्टेबल आशीष पंवार
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई उल्लेखनीय मानी जा रही है।
0 Comments