योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। जनपद में जमानत पर रिहा अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और पुनः अपराध में संलिप्त होने से रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए “सीटीसी (क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल) निगरानी दस्ता” के गठन की घोषणा की है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने अपनी बाइट में बताया कि—
“जनपद स्तर पर एक समर्पित ‘क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल’ का गठन किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी जमानत पर छूटे अपराधियों की सघन निगरानी करना, उनकी गतिविधियों को ट्रैक करना तथा पुनः अपराध में शामिल होने की स्थिति में तत्काल कानूनी कार्रवाई करना होगा। यह दस्ता स्थानीय थानों से समन्वय स्थापित कर निरंतर निगरानी रखेगा।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि कई बार जमानत पर रिहा अपराधी दोबारा अपराध की ओर लौट जाते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर असर पड़ता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए यह निगरानी दस्ता प्रभावी कार्य करेगा।
एसपी द्विवेदी ने यह भी बताया कि इस दस्ते को साइबर सेल, थाना प्रभारियों और खुफिया तंत्र से लगातार इनपुट प्राप्त होंगे ताकि निगरानी तंत्र और भी मजबूत हो सके।
इस नई पहल से जिले में अपराध नियंत्रण को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
0 Comments