योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। थाना तिलहर क्षेत्र के ग्राम नगरिया गोपालपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक जले हुए अज्ञात शव की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए शव की तत्काल शिनाख्त और घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए।
एसपी शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि—
“शव की पहचान को प्राथमिकता पर लेते हुए फॉरेंसिक साक्ष्यों को सुरक्षित किया जाए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। अगर यह हत्या का मामला है तो अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।”
अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार ने कहा कि घटनास्थल की परिस्थितियों से प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
मौके से जुटाए गए साक्ष्य:
- शव के पास जले हुए कपड़ों और अन्य वस्तुओं के अवशेष
- प्राथमिक साक्ष्य के लिए फॉरेंसिक टीम ने सैंपल जुटाए
- ग्रामीणों से पूछताछ के माध्यम से शव की शिनाख्त की कोशिश
पुलिस द्वारा आसपास के गुमशुदगी दर्ज मामलों से भी शव की पहचान को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के लापता होने की जानकारी है, तो तत्काल नजदीकी थाने को सूचना दें।
फिलहाल, क्षेत्र में भय व आशंका का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस की तत्परता से लोगों में विश्वास भी देखने को मिला है।
0 Comments