योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। हनुमान जयंती एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थाना कोतवाली पुलिस के साथ हनुमतधाम सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में निरीक्षण एवं पैदल गश्त की।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने, संवेदनशील स्थलों पर सतर्कता बरतने एवं भीड़ नियंत्रण के समुचित इंतजाम करने पर विशेष बल दिया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी अपील की कि वे त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
0 Comments