ब्यूरो चीफ: योगेन्द्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत थाना तिलहर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 20 वर्ष पुराने मुकदमे में वांछित चल रहे एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
थाना तिलहर प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राम गोपालपुर ठठिउरा में दबिश देकर सत्यपाल पुत्र रोशनलाल (उम्र लगभग 40 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार किया। यह अभियुक्त वर्ष 2004 में दर्ज मुकदमा संख्या 410/04, धारा 324/323/504/506 आईपीसी में वारण्टी था।
गिरफ्तारी की जानकारी:
गिरफ्तार करने वाली टीम:
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वारण्टी को समय से संबंधित माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी में शामिल टीम के कार्य की सराहना करते हुए अभियान को इसी तरह जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments