ड्राइवर-कंडक्टर भी बने हमले का शिकार, महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
लखीमपुर खीरी। पढुआ थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलती बस में 16 वर्षीय दलित नाबालिग के साथ कुछ मनचलों ने पहले छेड़छाड़ की और फिर विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
पीड़िता बस में अकेली सफर कर रही थी, तभी कुछ युवक उस पर अश्लील टिप्पणियां करने लगे और छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब युवती ने हिम्मत दिखाते हुए विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
घटना से बस में अफरातफरी मच गई। ड्राइवर और कंडक्टर ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो मनचलों ने उन्हें भी पीट दिया।
घटना के बाद युवती ने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
यह घटना योगी सरकार की महिला सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। सरकार भले ही नारी सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
लखनऊ
0 Comments