Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना रोजा क्षेत्र के सरही से जहांनपुर जाने वाले मार्ग पर मिला शव

ब्यूरो चीफ: योगेन्द्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम सरही से जहांनपुर बरतारा जाने वाले रास्ते पर एक शव मिला, जिसकी शिनाख्त अमित कुमार पुत्र वीरपाल, उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी ग्राम ककरा भगोतीपुर, थाना मैंगलगंज, लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है।

समाचार विस्तार:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमित कुमार अपने रिश्तेदार लाल बहादुर पुत्र पंचम, निवासी ग्राम सरही, थाना रोजा के यहां सोमवार को दीपक के तिलक में शामिल होने आया था। रात लगभग 8 बजे वह किसी काम से बरतारा गया था और अपने साथ मोटरसाइकिल संख्या UP34BN0753 लेकर गया था। रास्ते में मोड़ के पास स्थित एक खुदी खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई। खाई लगभग 10 फीट गहरी थी, और अमित कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

आज, दिनांक 05/05/2025 को शाम करीब 5 बजे रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने खाई में शव पड़ा देखा और तत्काल थाना रोजा पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचित किया। परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments