ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ की दुबग्गा थाना पुलिस एक बार फिर अपनी लापरवाही को लेकर सवालों के घेरे में है। बीती रात भमरौली क्षेत्र स्थित महाराजा नगर में चोरों ने एक बन्द मकान को निशाना बनाते हुए लगभग दस लाख रुपये के जेवरात और 70 से 80 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय घटी जब पीड़ित परिवार तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव गया हुआ था।
स्थानीय निवासी कुमकुम शर्मा के मकान में चोरी की इस वारदात से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है। परिजनों के लौटने पर चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने दुबग्गा थाने में शिकायत पत्र सौंपा। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई तत्परता नहीं दिखाई और न ही मौके पर तत्काल कार्रवाई की।
गौरतलब है कि दुबग्गा पुलिस इससे पहले भी कई मामलों में लापरवाही बरतने के कारण बदनाम रही है। कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति के मोबाइल चोरी की शिकायत पर भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई थी। अब इतनी बड़ी चोरी के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता चौंकाने वाली है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की इस लचर कार्यप्रणाली से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लोगों ने मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पुलिस की जवाबदेही तय की जाए।
0 Comments