Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ितों को साइबर थाना पुलिस ने दिलाई राहत, ₹97,803 की धनराशि कराई वापस

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर पुलिस की साइबर क्राइम थाना टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी के तीन मामलों में कुल ₹97,803 की धनराशि पीड़ितों को वापस दिलाई। यह कार्यवाही पुलिस अधिकारियों के कुशल निर्देशन में प्रभावी रूप से संपन्न की गई।

श्री रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर श्री राजेश द्विवेदी के दिशा-निर्देशन में साइबर अपराध की रोकथाम व निस्तारण को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीमती भंवरे दिक्षा अरुण व क्षेत्राधिकारी अपराध श्री अजय कुमार राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री इन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम ने तीन मामलों में शत-प्रतिशत धनराशि पीड़ितों को वापस कराई।

तीनों मामलों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:

  1. राजकुमार मिश्रा (रीडर/पेशकार, न्यायालय सिविल जज कक्ष-39) द्वारा एचडीएफसी टाटा रूपे क्रेडिट कार्ड की लिमिट सेट करने के नाम पर ₹48,804 की ठगी की गई थी। साइबर क्राइम थाना में FIR संख्या 09/2025 दर्ज कर जांच की गई और पूरी धनराशि कार्ड में वापस कराई गई।

  2. अंकुर कुमार (निवासी, केके हॉस्पिटल के पास, थाना सदर बाजार) से ऑनलाइन शॉपिंग के बहाने ₹14,000 की धोखाधड़ी की गई थी। पुलिस टीम ने संबंधित व्यक्ति से वार्ता कर पूरी रकम वापस कराई।

  3. सुशील कुमार (निवासी चर्च कॉलोनी, थाना रोजा) के मोबाइल हैक कर उनके RBL क्रेडिट कार्ड से ₹34,999 निकाल लिए गए थे। पुलिस ने बैंक अधिकारियों से समन्वय कर पूरी राशि वापसी सुनिश्चित कराई।

साइबर थाना की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से सभी शिकायतकर्ता संतुष्ट हुए और पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

संदेश: जागरूक रहें, सजग रहें और साइबर अपराध से सतर्क रहें। किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।

पुलिस टीम का विवरण:

  • निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह (प्रभारी, साइबर क्राइम थाना)
  • उप निरीक्षक रोहित कुमार
  • हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार
  • कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार
  • महिला कांस्टेबल मोनिका गौतम, प्रिया

Post a Comment

0 Comments