स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
आबकारी विभाग ने चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान
शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अजीजगंज, अब्दुल्लागंज व तिलहर क्षेत्र में मारी गई दबिश
200 किलो लहन किया गया मौके पर नष्ट, संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी
शाहजहांपुर, 11 जून 2025। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश एवं जिलाधिकारी शाहजहांपुर के निर्देश, साथ ही जिला आबकारी अधिकारी शाहजहांपुर के मार्गदर्शन में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ दबिश दी।
यह कार्रवाई आबकारी निरीक्षक सदर सौरभ कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक तिलहर गिरिजेश, तथा प्रवर्तन टीम-1 बरेली की संयुक्त अगुवाई में की गई। टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अजीजगंज और अब्दुल्लागंज, तथा थाना तिलहर अंतर्गत आने वाले संदिग्ध ग्रामों में दबिश दी।
दबिश के दौरान टीम ने संदिग्ध घरों व स्थानों की गहन तलाशी ली। इस दौरान 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, साथ ही 200 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट कर दिया गया। लहन से अवैध शराब बनाने की तैयारी की जा रही थी, जिसे समय रहते नष्ट कर आबकारी टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की।
इस अभियान में आबकारी निरीक्षक बरेली प्रवर्तन टीम-1 के दिनेंद्र सिंह, तथा आबकारी सिपाही राजेंद्र सिंह, रोहित कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राहुल तिवारी आदि की सक्रिय भूमिका रही।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
0 Comments