ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान
– अवैध निर्माण के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले 28 लोगों की सूची तैयार
– जनवरी 2024 से मई 2025 तक की गईं 2114 शिकायतों की जांच में खुलासा
– शिकायतकर्ता की मंशा संदिग्ध होने पर होगी कानूनी कार्रवाई
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने झूठी शिकायतों के जरिये ब्लैकमेलिंग करने वाले एक शिकायती गिरोह के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। एलडीए ने ऐसे 28 लोगों की सूची तैयार की है, जिन्होंने जनवरी 2024 से मई 2025 के बीच 2114 शिकायतें दर्ज करवाईं। इन शिकायतों का उद्देश्य निर्माण रुकवाना, पैसे ऐंठना या दबाव बनाना था। यह सूची अब शासन को भेजी जा चुकी है और जल्द ही आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी है।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की निगरानी में जांच के दौरान यह सामने आया कि ये गिरोह आम नागरिकों, बिल्डरों और गृहस्वामियों को मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से परेशान कर रहे थे। कई मामलों में शिकायत वापस लेने के एवज में धन की मांग की गई, जिससे मध्यम वर्ग के वे लोग प्रभावित हुए जो बैंक लोन लेकर ईमानदारी से अपना घर बना रहे थे।
एलडीए अब एक नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक शिकायत का गहन स्थल परीक्षण किया जाएगा। यदि शिकायतकर्ता की मंशा संदिग्ध पाई गई, तो उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही जनता अदालत व प्राधिकरण दिवस में मिलने वाली शिकायतों पर वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में त्वरित कार्यवाही की जाएगी और तकनीकी टीमों को भी और अधिक सक्षम किया जाएगा।
एलडीए का यह कदम राजधानी में निर्माण कार्यों के प्रति विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ावा देगा। यह पहल अन्य नगर विकास प्राधिकरणों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है, जहां शिकायतों के दुरुपयोग की वजह से प्रशासनिक काम प्रभावित होते रहे हैं।
एलडीए ने स्पष्ट किया है कि वह न केवल अवैध निर्माणों पर सख्ती बरतेगा बल्कि झूठी शिकायतों के माध्यम से जनता और विभाग को गुमराह करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई करेगा।
0 Comments