स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 29 जून 2025
जनपद शाहजहाँपुर की थाना सदर बाजार पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया, जिससे पीड़ित को राहत मिली है।
घटना का विवरण
दिनांक 28 जून 2025 की रात, शेर सिंह पुत्र श्री राजाराम निवासी पक्का तालाब बंगर, शिवनगर कॉलोनी, थाना सदर बाजार का ई-रिक्शा (UP27CT4575) चोरी हो गया था। इस संबंध में 29 जून को थाना सदर बाजार में मु०अ०सं० 402/25, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर आज दिनांक 29 जून 2025 को दोपहर 12:55 बजे, गदियाना चुंगी के पास से अभियुक्त आसिफ पुत्र मंजूर खां, निवासी ग्राम खन्नापुर, थाना पुवायां, को चोरी हुए ई-रिक्शा UP27CT4575 के साथ गिरफ्तार कर लिया। ई-रिक्शा की बरामदगी के बाद मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई।
शातिर अपराधी है आसिफ
गिरफ्तार अभियुक्त आसिफ एक अभ्यस्त अपराधी है जो पूर्व में भी ई-रिक्शा चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ शाहजहाँपुर जनपद के विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, अवैध शस्त्र और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
थाना सदर बाजार पुलिस की इस तेज़ और प्रभावी कार्रवाई से साफ है कि जनपद पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी तरह मुस्तैद है और चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सक्रियता से कार्य कर रही है।
0 Comments