स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जनपद शाहजहांपुर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने थाना सदर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण किया।
गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा। टीम ने मुख्य मार्गों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा आश्वासन भी दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने दिए ये निर्देश:
नागरिकों से की अपील:
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “शांति और सौहार्द बनाए रखें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल 112 या नजदीकी थाने को दें।”
शाहजहांपुर पुलिस जनपदवासियों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने हेतु प्रतिबद्ध है।
0 Comments