![]() |
| मृतक सचिन तिवारी (फाइल फोटो) |
लखनऊ।
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के दक्षिणी जोन अंतर्गत थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने युवक की ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने युवक की हत्या कर शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की सनसनीखेज घटना का 72 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 14 जनवरी 2026 को जारी प्रेस नोट संख्या-86 के अनुसार, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम ने अभियुक्त निहाल बाल्मीकि (23 वर्ष) एवं करन बाल्मीकि (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक अदद चाकू, घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी होंडा एक्टिवा (UP32MW1734), दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा मृतक के कपड़े बरामद किए हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 09 जनवरी 2026 को थाना सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र अंतर्गत भागीरथी एन्क्लेव के पास एक अज्ञात जला हुआ शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की। प्रयासों के बाद शव की पहचान सचिन तिवारी (24 वर्ष), निवासी टिकरा जुग्रात, थाना नगराम, लखनऊ के रूप में हुई।
दिनांक 13 जनवरी 2026 को मृतक के भाई विपिन तिवारी की तहरीर पर थाना सुशान्त गोल्फ सिटी में मु0अ0सं0-16/2026 धारा 103(1)/61(2)/238 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जांच व खुलासा:
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) के निर्देशन में पांच टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर निहाल बाल्मीकि और करन बाल्मीकि को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने अपराध स्वीकार किया।
पूछताछ में सामने आया कि मृतक और अभियुक्त आपस में मित्र थे। नशा करने के दौरान विवाद बढ़ने पर पहले मारपीट हुई, फिर चाकू से गला रेतकर सचिन तिवारी की हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को स्कूटी से ले जाकर सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया और पेट्रोल डालकर जला दिया गया ताकि साक्ष्य नष्ट किए जा सकें।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में दो अन्य अभियुक्त विनय शर्मा उर्फ साहुल एवं कल्पना बाल्मीकि की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि इस सफल अनावरण पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा थाना सुशान्त गोल्फ सिटी की टीम को ₹25,000 का पुरस्कार प्रदान किया गया है।
0 Comments