स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 29 जून 2025
जनपद शाहजहाँपुर की थाना निगोही पुलिस को अपराधियों की गिरफ्तारी और वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर दबिश
थाना निगोही पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम घुसगवाँ के जंगल से रिहान पुत्र लल्लन को समय करीब दोपहर 1:00 बजे गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक काली रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में रिहान ने खुलासा किया कि उसने यह मोटरसाइकिल अभिषेक पुत्र रमेश निवासी घुसगवाँ से ₹10,000 में खरीदी थी, जो कि चोरी की थी।
पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
रिहान ने बताया कि दूसरी मोटरसाइकिल नदीम नामक युवक ने अभिषेक से खरीदी थी। इतना ही नहीं, चोरी की बाइक का चेसिस नंबर बदलवाने का काम इमरान नामक मिस्त्री ने रघुवापुर मोड़ पर किया, जिसे चोरी की पूरी जानकारी थी।
नामज़द अभियुक्त
पंजीकृत अभियोग
थाना निगोही पर उपरोक्त चारों अभियुक्तों के खिलाफ मु०अ०सं० 342/2025, धारा 317(2)/317(5)/318(4)/338 बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
बरामदगी:
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
थाना निगोही पुलिस की इस कार्रवाई को वाहन चोरी पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।
0 Comments