Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रिजर्व पुलिस लाइन में 8 पुलिसकर्मियों को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

जनपद शाहजहाँपुर में आज दिनांक 31 जुलाई 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए आठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन और प्रतिसार निरीक्षक की गरिमामयी उपस्थिति रही।

फूल-मालाओं, शॉल और स्मृति चिह्न से हुआ सम्मान
समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हुए सभी पुलिसकर्मियों को फूल-मालाएं पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने उद्बोधन में उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव की सराहना की।

एसपी बोले— आपकी सेवाएं रहेंगी प्रेरणास्रोत
एसपी शाहजहाँपुर ने कहा, “आप सभी का सेवाकाल विभाग की गरिमा और निष्ठा का प्रतीक रहा है। आपकी सेवाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी।” उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों से आग्रह किया कि वे अपने अनुभव साझा करें ताकि विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को उससे मार्गदर्शन मिल सके।

अनुभवों और सुझावों की झलक
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए सेवा काल के दौरान की चुनौतियों, जनसेवा के क्षणों और विभागीय जीवन की सीखें बताईं। कुछ ने पुलिसिंग को और अधिक जनोन्मुखी बनाने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और सराहा।

शुभकामनाओं के साथ हुआ समापन
समारोह के अंत में सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और पारिवारिक सुख-शांति के लिए शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरण:

  1. नि0 गोपनीय – श्री विजय कुमार उर्फ बसन्त लाल (ऐच्छिक)
  2. नि0 ना0पु0 – श्री अशोक कुमार (अधिवर्षता)
  3. उ0नि0 ना0पु0 – श्री लाल सिंह (अधिवर्षता)
  4. उ0नि0 ना0पु0 – श्री अनवार अहमद (अधिवर्षता)
  5. उ0नि0 ना0पु0 – श्री रघुवीर (अधिवर्षता)
  6. फायर सर्विस चालक – श्री सगीर मुहम्मद (अधिवर्षता)
  7. दफ्तरी – श्री शिवनाथ (अधिवर्षता)
  8. कुक – श्री कृष्ण बहादुर (अधिवर्षता)

इस अवसर ने पुलिस विभाग में एक भावुक लेकिन गरिमामयी विदाई की मिसाल पेश की, जिसमें कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव को पूरी श्रद्धा के साथ नमन किया गया।


Post a Comment

0 Comments